Connect with us

Program

 मातेश्वरी  जगदम्बा दिवस 

Published

on

 मातेश्वरी  जगदम्बा दिवस 

दिनाक २४/०६/२०१९

                      उमरेड सेवाकेंद्र द्वारा मातेश्वरी जगदम्बा दिवस मनाया गया | इस कार्यक्रम में मुख्या रूप उपस्थित बी के रेखादिदी , उमरेड सेवाकेंद्र संचालिका , adv. पूर्व बार  एसोसिएशन सदस्य रामजी रघुते , उमरेड , बी के अशोक भाई , बी के सूर्यकांत रघुते , बी के दादू भाई गोखले , बी के योगेश्वर पडोले अदि उपस्थित थे |

 

कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन और पुष्पांजली के साथ हुई | बी के रेखादिदी ने मम्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए , मम्मा के जीवन  के अद्भुत बाते जो सबकी प्रेरणा बनी उनको जीवन में धारण करने के लिए सबको प्रेरित  किया | तथा बी के अशोक भाई ने मम्मा की विशेषताए अवगत करायी |

 

बी के बलवीर भाई ने मम्मा के गीत गा कर सबको मन्त्र मुघ्ध कर दिया | बी के ठाकरे बहन , बी के अलका बहन , बीके सुकेशनी , ने सबको  मम्मा की विशेताए याद बताई | अंत  में सबको भोग दिया गया |  इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाई बहने उपस्थित थे |

Continue Reading

Program

ब्रह्म कुमारिस उमरेड सेवाकेन्द्र द्वारा “पाच दिवसीय चैतन्य नवदुर्गा दर्शन” व “झाँकी” का आयोजन

Published

on

By

प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पावनधाम उमरेड के “विश्वकल्याणी” हॉल मे पाच दिवसीय चैतन्य नवदुर्गा दर्शन” व “झाँकी चे आयोजन किया गया ।

इस कार्यक्रम की सुरवात नवदुर्गा झाँकी के पूजन और दीप प्रज्वलन करके किया गया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षा राजयोगिनी ब्रम्हकुमारी रेखा दीदी , संचालिका पावनधाम उमरेड , डॉ. जगदीश तलमले संचालक आर्च एंजल हॉस्पिटल उमरेड ,डॉ. झुरमुरे , श्रीमती डॉ. झुरमुरे संचालक झुरमुरे हॉस्पिटल , डॉ भिवापूरकर संचालक भिवापूरकर हॉस्पिटल , श्रीमान अनिल गोविंदानी , सामाजिक कार्यकर्ते उमरेड , श्रीमती संगीत मिश्रा , पतंजली योग शिक्षिका उमरेड , राजयोगी बी के अशोक भाई आदी मान्यवर उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षा राजयोगिनी बी के रेखादीदी ने अपने वक्तव्य मे कहा की “ नवं दिन देवी यो पूजनकिया जाता है इसलिए , नवरात्र कहते है दुर्गा देवी को शिवशक्ती कहा जाता है , देवी यो के हात की माला परमात्मा की याद का प्रतीक है , परमात्मा की याद से आठ शक्ती प्राप्त होती है वही दुर्गा देवी के आठ हात शक्ती के प्रतीक है , हम सब दुर्गा सामान बन कर अपने व दुसरे के अवगुनो का नाश करे तभी दुर्गा देवी का आव्हान पूरा होगा . अन्य मेहमानों द्वारा सभी को नवरात्री की शुभ कामना दी गई।

इस अवसर पर राजयोग के बारे मे पावनधाम के प्रदर्शनी द्वारा ‘में कोण’ और ‘आत्मा का पिता कोण ‘ इस विषय पर उपस्थितः भाई बहनों को जानकारी दी गई । ,तथा दांडिया व रस गरबा के नृत्य सादरीकरण “ योग महिला मंडळ” द्वारा किया गया । इस प्रदर्शनी का लाभ हजारो की संख्या मे भाई बहनों ने लिया ।

कार्यक्रम की प्रस्तावना बी के अशोक भाईनी ने , संचालन बी अलका दीदी ने , आभार बी के दीपा दीदी ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी ब्रह्म कुमारी पावनधाम उमरेड के भाई बहनों का सहयोग रहा ।

Continue Reading

Program

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उमरेड सेवाकेंद्र “विश्व कल्याणी हॉल ” पावनधाम में त्रिमूर्ति शिवजयंती सो महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया |

Published

on

By

उपस्थित उमरेड़ क्षेत्र के विधायक श्री राजू पारवे , पूर्व विधायक सुधीर पारवे , श्री राजेश भेंडे नगरसेवक , क्रिश्चियन धर्म के प्रतिनिधि फादर वर्गीस wcl चर्च , सिख धर्म के प्रतिनिधि प्रीतम सिंह सैनी WCL उमरेड ,राजयोगी ब्रह्मा कुमारी रेखा दीदी , बी के अशोक भाई आदि मान्यवर उपस्थित थे |

उमरेड सेवाकेंद्र “विश्व कल्याणी हॉल ” पावनधाम में त्रिमूर्ति शिवजयंती सो महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया

इस कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित कर स्वागत नृत्य तथा ध्वज रोहन करके की गई | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व धर्मसम भाव नाटिका द्वारा प्रदर्शित किया गया | तथा ग्यारह ज्योतिर्लिंग झांकी की प्रदर्शनी लगाई गई |
इस अवसर पर मुख्यरूप से उपस्थित उमरेड़ क्षेत्र के विधायक श्री राजू पारवे , पूर्व विधायक सुधीर पारवे , श्री राजेश भेंडे नगरसेवक , क्रिश्चियन धर्म के प्रतिनिधि फादर वर्गीस wcl चर्च , सिख धर्म के प्रतिनिधि प्रीतम सिंह सैनी WCL उमरेड ,राजयोगी ब्रह्मा कुमारी रेखा दीदी , बी के अशोक भाई आदि मान्यवर उपस्थित थे |

प्रमुख अतिथि द्वारा कहा गया की सर्व धर्म समभाव तथा सामाजिक एकता स्वर्णिम भारत की ओर ले जाने के लिए सुनहरा अवसर हैं |तथा विश्वशांति के लिए एक प्रेरणा स्रोत है | जीवन में सुख शांति प्राप्त करने के लिए ब्रह्मा कुमारी सेवाकेंद्र में जाना चाहीए यह कहा |

बी के रेखा दीदी ने कहा देश की अनेकता में एकता ही देश की समृद्धता है | सभी को अध्यात्म के साथ जुड़ना चाहिए इससे सामाजिक एकता बढ़ेगी | हम सभी एक पिता के संतान है |

कार्यक्रम की प्रस्तावना बी के अशोक भाई ने संचालन बी के योगेश भाई ने तथा आभार बी के विजय भाई ने किया |

 

Continue Reading

Program

आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के अन्तर्गत ब्रह्मः कुमारी उमरेड सेवाकेंद्र द्वारा त्रिमूर्ति शिवजयंती महोत्सव शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

Published

on

By

ध्वज वाहक "भारत माता" तथा कलश ले चलती माताए "कलश यात्रा ' कर आतंरिक शुद्धिकरण की जनजागृति करते हुए सभी को ईश्वरीय सन्देश देते हुए

 

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित श्रीमान प्रदीप जी वरपे , नायब तहसीलदार उमरेड , श्रीमान राजेश भाई भेंडे , नगरसेवक , श्रीमती सुमन ताई इटनकर , पूर्व नगराध्यक्ष उमरेड तथा ज़ी किड्स उमरेड प्रभारी , ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी ,उमरेड सेवाकेंद्र प्रभारी , श्रीमती संध्या ताई पारवे , समाजसेविका तथा पत्नी पूर्व विधायक , बी के अशोक भाई आदी ने शोभायात्रा को हरी झेंडा दिखाकर आरम्भ किया गया। 🇲🇰

उमरेड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी ने कहा की ” भारत तभी सच्चे रूप में आज़ाद हो सकता है जब तक भारत का हर नागरिक व्यसनों से तथा अवगुणो से मुक्त हो , बहार की स्वछता के साथ आंतरिक स्वछता हो।

सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की तथा कलश यात्रा कर आतंरिक शुद्धिकरण की जनजागृति करते हुए सभी को ईश्वरीय सन्देश दिया गया। तथा भिसी नाक़ा चौक और आशीर्वाद हॉल हनुमान मदिर के पास भव्य होर्डिंग लगाए गए।

इस कार्यक्रम को सफलता के लिए बी के पटले भाई , बी के लेण्डे भाई , बी के रवि भाई , बी के दादू भाई तथा बी के हेमलता माता अदि सभी भाई बहनो का सहयोग मिला। तथा उमरेड पोलिस प्रशासन का भी सहयोग मिला | कार्यक्रम के पश्चात सभी को प्रसाद दिया गया।

उल्लेखनीय है कि ब्रह्माकुमारी संस्थान और भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर नामक वर्ष भर चलाए जाने वाले अखिल भारतीय अभियान का शुभारम्भ विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था। इस अभियान को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के संस्थापक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 53 वीं पुण्यतिथि पर लाँच किया गया था।

Continue Reading

Peace of Mind TV

Brahma Kumaris Umred