NEWS
कृष्णा जन्माष्टमी उत्सव
‘गोकुलाष्टमी’ के उपलक्ष्य में उमरेड सेवाकेन्द्र में कृष्णा जन्माष्टमी बड़ीधूम धाम से मनाया गया !इस कार्यक्रम में उमरेड से देवरावजी इटनकर किड्स झी कान्वेंट की संयुक्त उपस्थिति में गोकुल जन्मोत्सव मनाया गया ! कार्यक्रम की मुख्य अध्यक्ष के रूप में उपस्थित उमरेड सेवाकेंद्र संचालिका रेखा बहन, मुख्या उपस्थिति न.प. नगरसेवक व नूतन आदर्श विद्यालय के प्राचार्य श्री. लेमनजी बालपांडे उपस्थित थे !
कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्वलन व स्वागत नृत्य के साथ हुयी ! इस अवसर कान्वेंट के विद्यार्थियों द्वार ” लार्ड कृष्णा ” इस पर अलग अलग नृत्य किये ! जैसे “गोविंदा आला रे” , “गोकुल का कृष्णा कन्हया सरे जग से निराला ” पर नृत्य प्रस्तुत किये गए !ऐसा लग रहा था की सतियुग में हम सब है और सभी बच्चे “राधा कृष्णा” की वेशभूषा में उपस्थित थे ! दही हैण्डी फोडी गयी! इस अवसर पर नागपूर से आये ब्र. कु. प्रशांत ने जादू के प्रयोगों के खेलो से सबका मनोरंजन किया गया ! कार्यक्रम का संचालन खुशबु मैडम और दिलीप सर ने किया! कार्यक्रम में प्रमुख्य से उमरेड शहर के प्रतिष्टित गणमान्य और बी के परिवार उपस्थित होकर लाभ लिया !
EVENT
पाचवा आंतरराष्ट्रीय योग दिवस
आंतरराष्ट्रीय योग दिवस
दिनाक २१ जुन २०१९ :
प्रजापिता ब्रह्मा कुमरिस ईश्वरीय विश्व विद्यालय उमरेड सेवाकेंद्र द्वारा पाचवा आंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया | इस कार्यक्रम में मुख्या अतिथी श्रीमती संगीता मिश्रा , शिक्षक पतंजलि योग आणि अध्यक्ष राजयोगिनी रेखा दीदी , संचालिका उमरेड सेवाकेंद्र , बी के अलका , बी के सुकेशनी उपस्थित थे |
“योग शिक्षिका श्रीमती संगीता मिश्रा” ने अलग अलग विविध योगासनो व् प्राणायामो से प्रात्यक्षिक लिया व् सभी योगसनो के फायदों से अलग अलग बिमारिया दूर होती है उनके महत्व के बारे में बताया |
“बी के रेखा दीदी “ ने राजयोग का महत्व बताया और मानसिक तनाव के कारन ८० प्रकार के शारीरिक बिमारिया होती है | वह राजयोग मेडिटेशन से कैसे दूर होती है यह प्रात्यक्षिक द्वारा दिखाया |
इस कार्यक्रम का प्रस्ताविक बी के अलका दीदी ने व् संचालन पोर्णिमा दीदी ने किया और अतिथियों का आभार बी के शालू दीदी ने किया | इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाई बहनों की उपस्थिति थी | कार्यक्रम के सफलता के लिए बी के भाई-बहनो का सहकार्य मिला |
NEWS
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस उमरेड
रेलवे स्टेशन
उमरेड : ३१ मई को ब्रह्मा कुमरिज उमरेड सेवाकेंद्र द्वारा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
उमरेड रेलवे स्टेशन में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान
चलाया गया | इस कार्यक्रम में मुख्या रूप से उपस्थित राजेश कुमार सिन्हा , स्टेशन मास्टर
शाम सुन्दर गाडगे , सहयक स्टेशन मास्टर , राहुल शर्मा . पोर्टल अधिकारी
तथा बी के पटले भाई ,बी के प्रभाकर देशमुख , बी के अलका बहन तथा प्रवासी बहुत संख्या में उपस्थित थे |
बस स्टॉप
उमरेड बस स्टॉप में नशा मुक्ति के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया | इस कार्यक्रम में मुख्या रूप से उपस्थित जयंत सद्माके , (बस स्थानाक प्रमुख)
नीलिमा हजारे , (वाहतुक निरीक्षक उमरेड बस स्टॉप) बी के पटले भाई ,बी के प्रभाकर देशमुख , बी के अलका बहन तथा प्रवासी बहुत संख्या में उपस्थित थे |
EVENT
“ बाल व्यक्तित्व ” शिबिर
ब्रह्मा कुमरिज उमरेड सेवाकेंद्र में “ बाल व्यक्तित्व ” शिबिर का आयोजन
दिनाक १२/०५/२०१९
प्रजापिता ब्रह्मा कुमरिज ईश्वरीय विश्व विद्यालय उमरेड के “ विश्व कल्याणी ”हॉल येथे “ बाल व्यक्तित्व ” शिबिर का आयोजन दि. ८/०५/२०१९ से १२/०५/२०१९ तक चार दिवसीय निशुल्क शिबिर लिया गया |.
इस शिबिर में बच्चों को गिफ्ट एव प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया | इस कार्यक्रम में उपस्थित अध्यक्ष राजयोगिनी बी के रेखादिदी सेवाकेंद्र संचालिका उमरेड मुख्य रूप से उपस्थित श्रीमती. अलकाताई रेवतकर सेवानिवृत्त मुख्याध्यपिका अशोक कन्या विद्यालय उमरेड , श्रीमती . मंगलाताई कोळसे नगरसेविका उमरेड , श्रीमती . शोभाताई बालपांडे , सेवानिवृत्त मुख्याध्यपिका , श्रीमान अविनाश जांभूले स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट नागपुर ,तथा बीके अलका दीदी प्रामुख्याने उपस्थित थी |
इस शिबिर में अलका ताई रेवतकर ने आपने उद्बोधन में कहा की बच्चों को गुण विकसित करने में इस शिविर की आवश्यकता बताई | . इस कार्यक्रम में अध्यक्ष बी के रेखादिदी नी आपने संबोधन में विद्यर्थि जीवन में व्यक्तित्व विकास के लिए अनेक भौतिक, सामाजिक , वयक्तिक मूल्य धारण करने की तथा विविध उदाहरनो से मूल्यों का महत्व बताया, आज के बालक उज्वल भारत के भविष्य है |
इस शिविर में विविध विषयां पर मार्गदर्शन श्री प्रभाकर देशमुख , पदवीधर शिक्षक जि .प.शा.भिवी, बी के अशोक भाईजी , श्री अंकुश बेले , सेवानिवृत्त शिक्षक , संगीता चौधरी मुख्याधिपिका ओम विद्यानिकेतन उमरेड , वृषाली उपरे , शिक्षिका , तेजस्विनी कापगते पटवारी , ने मार्गदर्शन किया |
श्रीमती . संगीता मिश्रा , योग शिक्षिका उमरेड ने योगा के महत्व बताया तथा विविध योगासन से प्रात्यक्षिक किया गया | इस शिबिर में चित्रकला , वक्तृत्व . भाषण , गायन , विविध मूल्यों पर मार्गदर्श तथा अलग-अलग स्पर्धाऔ का आयोजन किया गया |
कार्यक्रम के अंत में मान्यवरो के हाथ से स्पर्धा में प्रथम व् द्वितीय क्रमांक में आये तथा अन्य सहभागी बच्चों को बक्षिस व् प्रमाणपत्र से सम्मानित की गया | , इस शिबिर में ६० बच्चों ने सहभाग लिया | इस कार्यक्रम का प्रस्तावना बी के अलका दीदी ने तथा संचालन वृषाली उपरे ने किया | आभार प्रदर्शन तेजस्विनी कापगतेनि किया |
इस शिविर को सफलत पूर्व आयोजित करने में बी के शालू दीदी , बी के दीपा दीदी , मिलिंद वाघमारे इत्यदि बीके परिवाराचे सहकार्य रहा |
-
NEWS8 years agoविश्व बंधुत्व दिवस@25/08/2017
-
EVENT6 years agoजागतिक पर्यावरण दिवस
-
Program6 years agoमातेश्वरी जगदम्बा दिवस
-
Program6 years agoश्रीकृष्ण जन्माष्टमी और प्रकाशमणी दादीजी का स्मृति दिवस कार्यक्रम
-
Program6 years agoअलौकिक रक्षाबंधन कार्यक्रम
-
Program6 years agoसमर्पित बहनो का सम्मान कार्यक्रम
-
NEWS6 years agoविश्व तम्बाकू निषेध दिवस
-
EVENT6 years agoपाचवा आंतरराष्ट्रीय योग दिवस



































