Program
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उमरेड सेवाकेंद्र “विश्व कल्याणी हॉल ” पावनधाम में त्रिमूर्ति शिवजयंती सो महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया |

उमरेड सेवाकेंद्र “विश्व कल्याणी हॉल ” पावनधाम में त्रिमूर्ति शिवजयंती सो महाशिवरात्रि पर्व मनाया गया
इस कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित कर स्वागत नृत्य तथा ध्वज रोहन करके की गई | इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्व धर्मसम भाव नाटिका द्वारा प्रदर्शित किया गया | तथा ग्यारह ज्योतिर्लिंग झांकी की प्रदर्शनी लगाई गई |
इस अवसर पर मुख्यरूप से उपस्थित उमरेड़ क्षेत्र के विधायक श्री राजू पारवे , पूर्व विधायक सुधीर पारवे , श्री राजेश भेंडे नगरसेवक , क्रिश्चियन धर्म के प्रतिनिधि फादर वर्गीस wcl चर्च , सिख धर्म के प्रतिनिधि प्रीतम सिंह सैनी WCL उमरेड ,राजयोगी ब्रह्मा कुमारी रेखा दीदी , बी के अशोक भाई आदि मान्यवर उपस्थित थे |
प्रमुख अतिथि द्वारा कहा गया की सर्व धर्म समभाव तथा सामाजिक एकता स्वर्णिम भारत की ओर ले जाने के लिए सुनहरा अवसर हैं |तथा विश्वशांति के लिए एक प्रेरणा स्रोत है | जीवन में सुख शांति प्राप्त करने के लिए ब्रह्मा कुमारी सेवाकेंद्र में जाना चाहीए यह कहा |
बी के रेखा दीदी ने कहा देश की अनेकता में एकता ही देश की समृद्धता है | सभी को अध्यात्म के साथ जुड़ना चाहिए इससे सामाजिक एकता बढ़ेगी | हम सभी एक पिता के संतान है |
कार्यक्रम की प्रस्तावना बी के अशोक भाई ने संचालन बी के योगेश भाई ने तथा आभार बी के विजय भाई ने किया |
Program
ब्रह्म कुमारिस उमरेड सेवाकेन्द्र द्वारा “पाच दिवसीय चैतन्य नवदुर्गा दर्शन” व “झाँकी” का आयोजन

प्रजापिता ब्रह्म कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय पावनधाम उमरेड के “विश्वकल्याणी” हॉल मे पाच दिवसीय चैतन्य नवदुर्गा दर्शन” व “झाँकी चे आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम की सुरवात नवदुर्गा झाँकी के पूजन और दीप प्रज्वलन करके किया गया ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षा राजयोगिनी ब्रम्हकुमारी रेखा दीदी , संचालिका पावनधाम उमरेड , डॉ. जगदीश तलमले संचालक आर्च एंजल हॉस्पिटल उमरेड ,डॉ. झुरमुरे , श्रीमती डॉ. झुरमुरे संचालक झुरमुरे हॉस्पिटल , डॉ भिवापूरकर संचालक भिवापूरकर हॉस्पिटल , श्रीमान अनिल गोविंदानी , सामाजिक कार्यकर्ते उमरेड , श्रीमती संगीत मिश्रा , पतंजली योग शिक्षिका उमरेड , राजयोगी बी के अशोक भाई आदी मान्यवर उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षा राजयोगिनी बी के रेखादीदी ने अपने वक्तव्य मे कहा की “ नवं दिन देवी यो पूजनकिया जाता है इसलिए , नवरात्र कहते है दुर्गा देवी को शिवशक्ती कहा जाता है , देवी यो के हात की माला परमात्मा की याद का प्रतीक है , परमात्मा की याद से आठ शक्ती प्राप्त होती है वही दुर्गा देवी के आठ हात शक्ती के प्रतीक है , हम सब दुर्गा सामान बन कर अपने व दुसरे के अवगुनो का नाश करे तभी दुर्गा देवी का आव्हान पूरा होगा . अन्य मेहमानों द्वारा सभी को नवरात्री की शुभ कामना दी गई।
इस अवसर पर राजयोग के बारे मे पावनधाम के प्रदर्शनी द्वारा ‘में कोण’ और ‘आत्मा का पिता कोण ‘ इस विषय पर उपस्थितः भाई बहनों को जानकारी दी गई । ,तथा दांडिया व रस गरबा के नृत्य सादरीकरण “ योग महिला मंडळ” द्वारा किया गया । इस प्रदर्शनी का लाभ हजारो की संख्या मे भाई बहनों ने लिया ।
कार्यक्रम की प्रस्तावना बी के अशोक भाईनी ने , संचालन बी अलका दीदी ने , आभार बी के दीपा दीदी ने किया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी ब्रह्म कुमारी पावनधाम उमरेड के भाई बहनों का सहयोग रहा ।
Program
आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के अन्तर्गत ब्रह्मः कुमारी उमरेड सेवाकेंद्र द्वारा त्रिमूर्ति शिवजयंती महोत्सव शोभायात्रा का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से उपस्थित श्रीमान प्रदीप जी वरपे , नायब तहसीलदार उमरेड , श्रीमान राजेश भाई भेंडे , नगरसेवक , श्रीमती सुमन ताई इटनकर , पूर्व नगराध्यक्ष उमरेड तथा ज़ी किड्स उमरेड प्रभारी , ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी ,उमरेड सेवाकेंद्र प्रभारी , श्रीमती संध्या ताई पारवे , समाजसेविका तथा पत्नी पूर्व विधायक , बी के अशोक भाई आदी ने शोभायात्रा को हरी झेंडा दिखाकर आरम्भ किया गया। 🇲🇰
उमरेड सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी ने कहा की ” भारत तभी सच्चे रूप में आज़ाद हो सकता है जब तक भारत का हर नागरिक व्यसनों से तथा अवगुणो से मुक्त हो , बहार की स्वछता के साथ आंतरिक स्वछता हो।
सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की तथा कलश यात्रा कर आतंरिक शुद्धिकरण की जनजागृति करते हुए सभी को ईश्वरीय सन्देश दिया गया। तथा भिसी नाक़ा चौक और आशीर्वाद हॉल हनुमान मदिर के पास भव्य होर्डिंग लगाए गए।
इस कार्यक्रम को सफलता के लिए बी के पटले भाई , बी के लेण्डे भाई , बी के रवि भाई , बी के दादू भाई तथा बी के हेमलता माता अदि सभी भाई बहनो का सहयोग मिला। तथा उमरेड पोलिस प्रशासन का भी सहयोग मिला | कार्यक्रम के पश्चात सभी को प्रसाद दिया गया।
उल्लेखनीय है कि ब्रह्माकुमारी संस्थान और भारत सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर नामक वर्ष भर चलाए जाने वाले अखिल भारतीय अभियान का शुभारम्भ विगत दिनों प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किया गया था। इस अभियान को ब्रह्माकुमारीज संस्थान के संस्थापक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की 53 वीं पुण्यतिथि पर लाँच किया गया था।
Program
“राष्ट्रिय किसान सन्मान दिवस ” ब्रम्हाकुमारिस उमरेड में मनाया गया

“राष्ट्रिय किसान सन्मान दिवस ” ब्रम्हाकुमारिस उमरेड में मनाया गया
ब्रम्हाकुमारिस आदर्श उपक्रम देशभर के हजारो किसान भाईयो के प्रति कृतार्थ सन्मान कार्यक्रम संपन्न
पावनधाम उमरेड (२३ दिसंबर २०२१) दुनिया का अन्नदाता बन “किसान” भाई काम कर रहा है |पर केवल अन्नदाता ही नहीं पर दुनिया की पूरी आर्थिक व्यवस्था का भार खुद पर उठाने वाला किसान भाई के सेवा के प्रति सन्मान और कृतर्त भाव करने के लिए ब्रह्मः कुमारिस ग्रामविकास प्रभाग की तरफ से राष्ट्रिय किसान सन्मान दिवस मनाया गया |
पावनधाम उमरेड ब्रह्मः कुमारिस के सेवाकेंद्र में इस निमित “किसान सन्मान कार्यक्रम” का आयोजन किया गया | कार्यक्रम की सुरुवात दिप प्रज्वलन तथा स्वागत नृत्य से हुयी | ” किसान ” पुरे जग का अन्नदाता ही नहीं पर दुनिया के सर्वागीण प्रगति का अंग रहने वाले किसान भाई बहन के कार्य व् उनके श्रम प्रति सन्मान और अभिवादन करने के दृष्टि से उनके सेवाकार्य का पूरा गौरव होने के उदेश से “राष्ट्रिय किसान दिवस” पर अवसर को देख कर प्रजापिता ब्रह्मः कुमारिस ईश्वरीय विश्व विद्यालय उमरेड तथा सहयोगी संस्था राजयोग एजुकेशन और रेसेरच फाउंडेशन के “ग्राम विकास प्रभाग” द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ |
इस कार्यक्रम के वक्त पीठासीन अतिथि श्री पंजाबराव आंभोरे , मा. सभापती कृषी उत्पन्न बाजार समिती उमरेड ,श्री डॉ. नारायण लांबट , कृषी भूषण पुरस्कार प्राप्त किसान चिखलापार, श्री . कृष्णकांत मिश्रा , वार्ताहर लोकमत समाचार उमरेड , श्री सी. डी .कोल्हे , तालुका कृषी अधिकारी , उमरेड , श्री . सहारे , कृषी अधिकारी पंचायत समिती उमरेड ,बी के विजयभाई मस्के , ग्रामविकास अधिकारी तारणा श्री निखिल उरकुडे व श्रीमती सोनूताई काकडे , बोर्ड ऑफ फार्ममर डायरेक्टर उमरेड आदि मान्यवर उपस्थित थे | इस उपलक्ष में उमरेड के स्थानिक तथा विभिन्न स्थानों के किसान भाईबहनो का ईश्वरीय सौगात देकर सन्मान किया गया |
इस उपलक्ष पर किसान भाइयो के प्रतिनिधिक स्वरुप में किसान भाइयो ने और अतिथियों ने अपना मनोगत व्यक्त किया | इस पर बी के अशोक भाई ने कार्यक्रम का और ग्रामविकास प्रभाग का उदेश बताया | ब्रह्मः कुमारिस की और से अन्नदाता किसान का सन्मान होना यह भाग्य का क्षण है ऐसी भावना पीठासीन मन्यावरो ने व्यक्त की | इस कार्यक्रम की अध्यक्ष राजयोगिनी रेखा दीदी सेवाकेंद्र प्रभारी उमरेड ने “ग्राम विकास प्रभाग” की तरफ से आयोजित उपक्रमों की जानकारी सभी को दी , इसमें शाश्वत योगिक खेती , ग्राम दत्तक योजना , आदर्श ग्राम योजना , निसर्ग और मानव की दोस्ती , व्यसनमुक्ति अदि के बारे में बताया |
कार्यक्रम का संचालन बी के पूर्णिमा दीदी ने किया और आभार बी के दीपा दीदी ने किया | कर्यक्रम के पश्चात् सभी को प्रसाद मिला | कार्यक्रम की सफलता के लिए बी के दादू भाई गोखले तथा सभी भाई बहनो ने सहयोग दिया |
दिप प्रज्वलन
उमरेड सेवाकेंद्र प्रभारी बी रेखा दीदी किसानो को सम्बोधित करते हुए
किसानो को सम्मानित करते हुए बी के रातीरामभाई पटले जी
-
NEWS8 years ago
विश्व बंधुत्व दिवस@25/08/2017
-
EVENT6 years ago
जागतिक पर्यावरण दिवस
-
Program6 years ago
मातेश्वरी जगदम्बा दिवस
-
Program6 years ago
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और प्रकाशमणी दादीजी का स्मृति दिवस कार्यक्रम
-
Program6 years ago
अलौकिक रक्षाबंधन कार्यक्रम
-
Program6 years ago
समर्पित बहनो का सम्मान कार्यक्रम
-
NEWS6 years ago
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस
-
EVENT6 years ago
पाचवा आंतरराष्ट्रीय योग दिवस